sad shayari😭 life 2 line

50+ Emotional Sad Shayari😭 life 2 Line

Sad Shayari😭 life 2 Line ​ज़िंदगी में अक्सर ऐसे मोड़ आते हैं जब हमारा दिल भर आता है और जुबां खामोश हो जाती है। कभी-कभी हमें अपने दर्द को बयां करने के लिए लंबी कहानियों की नहीं, बल्कि बस कुछ गहरे शब्दों की ज़रूरत होती है। अगर आप भी ज़िन्दगी की उलझनों और अधूरे ख्वाबों से गुज़र रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।

​आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं Top 50 Best Sad Shayari on Life, जो आपके दिल के जज़्बातों को आवाज़ देंगी। ये 2 Line Shayari पढ़ने में तो छोटी हैं, लेकिन इनका मतलब बहुत गहरा है। चाहे आप अकेलेपन महसूस कर रहे हों या बस अपने WhatsApp Status के लिए बेहतरीन Emotional Hindi Quotes ढूंढ रहे हों, ये चुनिंदा शायरियां सीधे आपके दिल पर दस्तक देंगी। तो चलिए, इन लफ़्ज़ों के ज़रिए अपने दर्द को थोड़ा हल्का करते हैं।

वाकई पत्थर दिल ही होते हैं शायर,
वर्ना अपनी आह पर वाह सुनना कोई मज़ाक नहीं।

कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने,
कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।

इस दिल को हमेशा तुमसे प्यार रहेगा,
याद आए तो लौट आना मुझे हर पल तेरा इंतजार रहेगा।

तुम्हारा बदलना तुम्हें ही मुबारक,
बदल गये हम तो बवाल हो जाएगा।

मत कर इतना गुरूर अपने आप पर ये इंसान,
ना जाने खुदा ने कितने तेरे जैसे बना बना कर मिटा दिए।

किसी की इतनी भी परवाह मत करो,
की वो ला परवाह हो जाये।

शायरों से ताल्लुक रखो तबियत ठीक रहेगी,
यह वो हकीम है,अलफ़ाज़ो से इलाज करते हैं।

मुस्कुराहट इसलिए नहीं,
कि खुशियां ज़िंदगी में ज़्यादा हैं,
मुस्कुराहट इसलिए है,
कि ज़िन्दगी से न हारने का वादा हैं।

पर्सनाल्टी कपड़ों की होगी तो लोग ‘लाइक’ करेंगें,
और विचारो की हो तो ‘फॉलो’ करेंगें।

Best Sad Shayari in Hindi

sad shayari😭 life 2 line

जुबां से माफ़ करने में ‘वक़्त’ नहीं लगता,
दिल से माफ़ करने में ‘उम्र’ बीत जाती है।

मुश्किलें लाख मिलें राह में रोड़ो की तरह,
हौसलें दौड़ते हैं रेस में घोड़ों की तरह।

तूफानों से आँख मिलाओ, शैलाबों पर वार करो,
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैरकर दरिया पार करो।

लड़ लिया सब से,
पर हार गए नसीब से।

मौहब्बत की मिसाल में बस इतना ही कहूँगा,
बेमिसाल सज़ा है किसी बेगुनाह के लिए।

आसान तो कुछ भी नहीं है इस संसार में,
एक साँस लेने के लिए भी पहली साँस छोड़नी पड़ती है।

तुम्हारा बदलना मुबारक हो तुम्हे,
हम बदले तो मोहब्बत बदनाम हो जाएगी।

दर्द को सजाकर पेश करना पड़ता है,
यू ही नही लोग महफिलो में तालियाँ बजाते है।

वो ना माने तो ना माने ये उसकी जिद है,
मै देखलू जो एक झलक तो मेरी ईद है।

बिखरती ज़ुल्फ़ की परछाइयाँ मुझे दे दो,
तुम अपने शाम की तन्हाईयाँ मुझे दे दो,
ये लहर लहर बदन टूट ही न जाये कहीं,
खुमार-इ-हुस्न की अंगड़ाइयाँ मुझे दे दो,
मैं तुमको याद करूँ और तुम चले आओ,
मोहब्बतों की ये सच्चाइयाँ मुझे दे दो,
मैं डूब जाऊँ तुम्हारी उदास आँखों में,
तुम अपने दर्द की गहराइयाँ मुझे दे दो।

50 Hindi Sad Shayari😭 Life 2 Line

sad shayari😭 life 2 line

ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है,
जहां कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या है।

नाज़ुक लगते थे जो हसीन लोग,
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।

मुक्कमल कहाँ हुई जिन्दगी किसी की,
आदमी कुछ खोता ही रहा कुछ पाने के लिए।

बड़े हसीन थे वो बेसब्र लम्हे जो लिफाफे में बंद थे,
ये फोन क्या चले साहिब बेसब्री का कोई जरिया ही न रहा।

बेमतलब बेफजूल बेकार नहीं है,
नये दौर के रिश्तें है साहब बस वफादार नहीं है।

बिछड़ते वही हैं जो साथ चलते हैं,
वर्ना आगे-पीछे तो हजारों चलते हैं।

जिन्दगी के बारे मे इतना ही लिख सका हुँ मै,
कि कुछ गहरे रिश्ते थे कमजोर लोगो से।

वो इस अंदाज से मुझसे मोहब्बत चाहता है,
मेरे हर ख्वाब पर अपनी हुकूमत चाहता है।

दोनों ही मजबूर रहे अपने अपने दायरे में,
एक इश्क़ कर ना सका औऱ एक इश्क़ भुला ना सका।

तेरी महफिल से उठे तो किसी को खबर तक ना थी,
तेरा मुड़ मुड़ कर देखना हमे बदनाम कर गया।

Sad Shayari😭 life 2 line : Sad Shayari 2 Line

sad shayari😭 life 2 line

वो लौट आया है मनाने को,
शायद आजमा चुका है ज़माने को।

गहरे एहसास में जब, लफ़्ज़-ए-मुहब्बत घोलते हो,
सुकून मिलता है सुनकर, जब तुम बोलते हो।

मेरा बिगड़ा हुआ लहज़ा दिखता है सबको,
मेरी बिखरी हुई जिंदगी नजर नही आती।

मुझे साँवले रंग से मोहब्बत करने का गुमां है,
इस जमाने में गोरे रंग वाले फरेबी बहुत है।

अब नहीं करेंगें किसी के भी दावों पे यक़ीन,
इक तुम्हारे जाने से हमको तज़ुर्बा खूब हुआ।

इसी कशमकश का नाम मोहब्बत है,
बाहों में समुंदर हो फिर भी प्यास रहती है।

किसी के पास रहना हो तो,
थोड़ा दूर रहना चाहिए।

किस उम्र तक पढ़ा जाए और किस उम्र से,
कमाया जाए ,यह शौक नही हालात तय करते है।

लोगों ने रोज़ ही नया कुछ मांगा खुदा से,
एक हम ही है जो तेरे ख्याल से आगे न गये।

उसे मेरे सिवा, सारा जहाँ दिखता है,
और मुझे उसी में सारा जहाँ दिखता है।

Sad Shayari😭 Life 2 Line

खुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं,
जो इंसान की तरह इंसानों से मिलते हैं।

तुमने देखी ही नहीं हमारी फूलों जैसी वफा,
हम जिस पर खिलते है उसी पर मुरझा जाते है।

क्यूं लिए बैठे हुए हो तुम दर्द ए दिल लेकर,
मुरझाए हुए फूलों को खिलते हुए देखा है कभी।

मिल जाते है गुल भी आजकल जिसमें खूश्बू की कमी है,
जुदाई से ज़्यादा जान-लेवा मुहब्बत में मुहब्बत की कमी है।

जो चाहो वो हर बार मिल जाए तो,
जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा।

कुछ ऐसे भी मिलेंगे लोग यहां,
जो सिर्फ तुम्हारे सामने ही तुम्हारे होंगे।

ना दिल के जज़्बात अलग ना मोहब्बत के अंदाज़ अलग,
थी बात तो बस लकीरों की तेरे हाथ अलग मेरे हाथ अलग।

आखिरकार वो किसी और की हो ही गयी,
हर बात पे कहती थी छोड़ के चली जाउंगी।

तबीब यूँ ना कोशिश कर तुझे क्या ख़बर मेरे मर्ज़ की,
तू इश्क़ कर फ़िर चोट खा ,फ़िर लिख दवा मेरे दर्द की।

उसकी आँखें भी कमाल करती हैं,
ख़ामोश रहती हैं और सवाल करती हैं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *