India Post Payments Bank Customer ID Online Kaise Nikale 2024 – अगर आपका भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता है, ओर आप अपना कस्टमर आईडी भूल गए है या आपको नहीं पता है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको कस्टमर आईडी के बारे में बताने वाले है। आखिरकार ये कस्टमर आईडी होता क्या है? और इसे आप कैसे पता कर सकते है? इसके क्या क्या फायदे है सारी जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको निकर देने वाले है ताकि आपको आपका कस्टमर आईडी मिल सके और इससे मिलने वाली सुविधा का लाभ आप ले सकें।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाते की सभी जानकारी होनी चाहिए जिसमें आपका खाता संख्या और बैंक की कस्टमर आईडी इसके अलावा जन्मतिथि की जानकारी होना आवश्यक होती है अगर आपको अपनी कस्टमर आईडी पता नहीं होती है तो फिर आप अपने पोस्ट ऑफिस के इस खाते को मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्रयोग नहीं कर सकते हो तो अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि हम India Post Payments Bank Customer ID Online Kaise Nikale 2024 को कैसे फॉरगेट करें तो उसकी प्रक्रिया हम आपको आज के इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं, पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
इस तरह की India Post Payments Bank Customer ID Online Kaise Nikale 2024 से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप @Theupdatepro.com पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं । नीचे Important Links सेक्शन में डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड किया गया है, जहां से आप India Post Payments Bank Customer ID Online Kaise Nikale 2024 से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
India Post Payments Bank Customer ID Online Kaise Nikale 2024-Overviews
Name of the Bank | India Post Payments Bank Customer ID Online Kaise Nikale 2024 : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी 2 मिनट में ऐसे पता करें? |
Name of the Article | IPPB Customer ID Kaise Nikale? |
Type of Article | Latest Update |
Mode of Getting Customer ID | As Per Condition |
Charges | NiIl |
Detailed Information | Please Read the Article Carefully. |
India Post Payments Bank Customer ID क्या होता है?
सबसे पहले अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवा रखे है तो आपके लिए ये जनना जरूरी है कि India Post Payments Bank Customer ID होता क्या है? इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने पर प्रत्येक ग्राहक को दी जाती है यह आपके इंटरनेट बैंक की लॉगिन आईडी भी कह सकते हैं इसके द्वारा आसानी से आप अपने बैंक के विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यह आपके बैंक की पहचान संख्या के रूप में भी काम करती है तो अगर आप भी जानना चाहते हैं की हमारे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट की कस्टमर आईडी क्या है तो उसके लिए नीचे आप ध्यान से पढ़ें

Join Whatsapp Channel
India Post Payments Bank Customer ID Online Kaise Nikale 2024 – दोस्तों आपके लिए एक सूचना है, अगर आप भी भारत के नागरिक है तो आपको हमारे Whatsapp Channel को जरूर ज्वाइन करें। क्योंकि भारत में जितने भी सरकारी जॉब, बैंकिंग अपडेट, यूनिवर्सिटी अपडेट या कोई और जॉब या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना किसी भी प्रकार की अपडेट सभी आपको व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से आसानी से दी जाती है। हमारे वेबसाइट के माध्यम से भी दी जाती है तो आप चाहे तो Whatsapp Channel को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ज्वाइन कर सकते हैं।
India Post Payments Bank Customer ID कैसे निकालें?
हम आपके यहां पर आपके India Post Payment Bank Customer ID Forgot करने के तीन नए और आसान तरीके बताने वाले हैं, जिनका प्रयोग करके आप आसानी से ही अपने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की India Post Payment Bank Customer ID को फॉरगेट कर सकते हैं तो पूरी जानकारी के लिए ध्यान पूर्वक पढ़ते रहे।
Online India Post Payment Bank Customer ID Forgot Email?
आप E-mail ID के माध्यम से अपने India Post Payments Bank कस्टमर आईडी को Forgot कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपकी Email ID आपके इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाते के साथ जुड़ा होना चाहिए।

- आपको सबसे पहले अपने उसे Email Account को खोले जो india Post Payment Bank से लिंक है।
- अब आपके यहां पर किसी भी एक ईमेल को सर्च करना है आपको सर्च बॉक्स में IPPB लिखना होगा।
- बैंक द्वारा जो भी मेल भेजे गए होंगे उसमें से किसी भी एक स्टेटमेंट के ईमेल को या खाता खुलती समय भेजे गए पहले ईमेल को खोलना है।
- अब आपके यहां पर इसे खोलने के लिए Password देना है जो कि ऊपर प्रक्रिया में बताया गया है।
- इसके बाद आपके सामने यह PDF खुल जाएगी |
आपको इस पीडीएफ में होम पेज पर आपकी Customer ID लिखी दिखाई देगी। - यहां से आप India Post Payment Bank Customer ID Forgot कर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Read Also : ICICI Bank Personal Loan Apply : ICICI बैंक पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें (2024), देखें आवेदन परिक्रिया?
IPPB Customer ID Forgot बैंक शाखा के द्वारा-
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी India Post Payment Bank नजदीकी शाखा में जाना है।
- अब आपके यहां पर एक फार्म दिया जाएगा तो इस फॉर्म A (Customer ID Request Form) भरना होगा।
- इसके बाद आपको यहां अपनी पहचान के लिए अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड देना होगा।
- इसके बाद आपको India Post Payment Bank अधिकारी द्वारा आपकी कस्टमर आईडी की जानकारी दे दी जाएगी।
Online India Post Payment Bank Customer ID Customer Care?
- सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कस्टमर केयर नंबर का पता करना है जो कि आपको नीचे बताया जा रहा है।
- इसके बाद आपको IPPB कस्टमर केयर नंबर 155299 पर कॉल करना होगा।
- फिर आपको यहां बताए गए IVR निर्देशों का पालन करें और ‘Customer ID’ विकल्प चुनें।
- इसके उपरांत आपको कस्टमर केयर से बात होगी जिसको आप अपनी अपनी बैंक खाता जानकारी प्रदान करें।
अब आपको कस्टमर केयर प्रतिनिधि आपको आपकी कस्टमर आईडी बता देगा।
India Post Payment Bank Customer ID Forgot BY Passbook
अगर आपके पास इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का कस्टमर आईडी नहीं मिल रहा है तो सबसे आसान तरीका ये है कि अगर आपके पास Bank Passbook है तो आपको उसपे चेक करना होगा। आपके Account Number के निचे आपका Customer ID लिखा हुआ दिखाई देगा, जहाँ से आप आसानी से अपना कस्टमर आईडी प्राप्त कर सकते है।


Important Links |
Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
निष्कर्ष- इस आर्टीकल में मैंने आप सभी को बताया India Post Payment Bank Customer ID के बारे में जानकारी बताने की कोशिश किया हूँ। यह आर्टीकल आपको काफी पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे वेबसाइट @Theupdatepro.com पे लगातार विजिट करते रहें, आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।