Bihar Labour Card Kyc Kaise Kare 2024: बिहार लेबर कार्ड केवाईसी कैसे करें, जाने केवाईसी करने की परिक्रिया?

Bihar labour card kyc online
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Labour Card Kyc Kaise Kare 2024 : अगर आप भी बिहार के मजदूर है और आप भी अपना लेवर कार्ड बनाये हुए है तो आपको बता दूँ की अब बिहार में भी Bihar Labour Card Kyc Kaise Kare केवाईसी करवाना होगा। बिहार लेवर कार्ड केवाईसी कैसे करना है इसके बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं। बिहार भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (BOCW) द्वारा एक महत्वपूर्ण जानकारी जारी की गई है। यह जानकारी सभी Labour Card धारकों आधार सत्यापन, यानी Bihar Labour Card Kyc को जारी की गई है। यदि लेबर कार्ड धारकों के द्वारा लेबर कार्ड का केवाईसी नहीं किया जाता है तो, उनका लेबर कार्ड बंद हो जाएगा। लेबर कार्ड का केवाईसी करने की पूरी परिक्रिया क्या है उसकी जानकारी नीचे बतायी गयी है।

Bihar Labour Card Kyc Kaise Kare 2024 :इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं यदि आप भी लेबर कार्ड धारी हैं, तो आप अपना Bihar Labour Card Kyc कैसे कर सकते हैं, इसके साथ-साथ लेबर कार्ड सूची में नाम कैसे चेक कर सकते हैं। इससे संबंधित सभी जानकारी नीचे पूरे विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराया गया है। श्रम विभाग द्वारा जारी किए गए आधार केवाईसी की सूचना की जानकारी और केवाईसी कैसे करना है इसकी जानकारी आप नीचे लेख में पढने को मिलेगा।

इस तरह की Bihar Labour Card Kyc Kaise Kare 2024 से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप @Theupdatepro.com पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं । नीचे Important Links सेक्शन में डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड किया गया है, जहां से आप Bihar Labour Card Kyc Kaise Kare 2024 से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Read Also : (इन्हें भी पढ़ें)

Vanshavali Kaise Banaye 2024 : अब बिल्कुल नये तरीके से बनेगा वंशावली,जाने आवेदन परिक्रिया?

E-Shram Card Kaise Download Kare 2024 | UAN Number Kaise पता करें, देखें पूरी परिक्रिया

Voter List Download 2023 | Bihar Voter List 2023 हुआ जारी, ऐसे करें अपने वार्ड का वोटर लिस्ट डाऊनलोड?

PM Ujjwala Yojana 2.0 Online Apply 2023 : प्रधानमंत्री उज्जला योजना 2.0 ऑनलाईन अप्लाई?

Bihar Labour Card KYC : Overview

Article NameBihar Labour Card Kyc Kaise Kare 2024: बिहार लेबर कार्ड केवाईसी कैसे करें।
Post TypeSarkari Yojana/ Government
Scheme/ सरकारी योजना
Departmentबिहार के कामगार बिहार भवन सन्निर्माण
कर्मकार कल्याण बोर्ड
Kyc ModeBy Office Or CSC
Application FeeNA
KYC Required ForAll Bihar Building Contraction
Workers Labour Card Holders
Benefitsसभी श्रमिक मजदूरो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
Official Websitehttps://bocw.bihar.gov.in/

Bihar Labour Card Kya Hai : बिहार लेवर कार्ड क्या है?

Bihar Labour Card Kyc Kaise Kare- यह योजना श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया था, बिहार लेबर कार्ड योजना के तहत श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा भवन निर्माण से जुड़े मजदूरों को Bihar Labour Card बनाने की परिक्रिया जारी किया गया। यह कार्ड उन लोगों के लिए बनाया जाता है जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, जैसे राजमिस्त्री, बढ़ई, लोहार, पेंटर, मजदूर या किसी भी तरह का मजदूर, वे सभी लोग लेबर के अंतर्गत आते हैं।

Bihar Labour Card Kyc अपडेट- बिहार सरकार द्वारा भवन निर्माण कार्य के साथ-साथ यह लेबर कार्ड धारकों को कई योजनाओं का लाभ भी मिलता रहता है। इस योजना के तहत हर साल लेवर कार्ड धारकों को 5000 रुपये की सहायता राशि भी दी जाती है। ऐसे में अगर आप भवन निर्माण से जुड़े काम करते हैं तो अपना Labour Card Online जरूर बनवाना चाहिए। बिहार लेबर कार्ड के लिए अब मजदूर बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, अगर आप अभी तक लेवर कार्ड नहीं बनाए है तो आपको निकर इसके लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करना है ये परिक्रिया बतायी गयी है जिससे आप अपना लेवर कार्ड ऑनलाईन बना पाएँगे।

Bihar Labour Card Kyc

Bihar Labour Card आधार केवाईसी करवाना क्यों जरूरी है, आइये जानते हैं?

Bihar Labour Card बिहार भवन निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के साथ पंजीकृत मजदूरों के आधार केवाईसी सत्यापन को सत्यापित किया जाना है जिसके लिए सरकार घोषणा जारी की है। जानकारी के अनुसार, 22 लाख मजदूरों का आधार सत्यापन शुरू कर दिया गया है। सभी पंजीकृत श्रमिकों के आधार को श्रम संसाधन विभाग द्वारा सत्यापित किया जाएगा। विभाग के अनुसार, यह सत्यापन बिहार लेबर कार्ड योजना में धोखाधड़ी को रोकने के लिए किया जाएगा। मजदूरों का बायोमेट्रिक सत्यापन विभाग द्वारा किया जाएगा। आप सभी अपना नाम लिस्ट में कैसे चेक करेंगे इसके बारे में नीचे इस आर्टिकल में बताया गया है जहां से आप अपना लिस्ट में नाम चेक कर पाएँगे। अगर आपका नाम उस लिस्ट में है तो आप भी अपना आधार सत्यापन जरूर करवा लें।

Bihar Labour Card List में अपना नाम कैसे देखें?

  • Bihar Labour Card List में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Bihar Labour Card Kyc
  • Register Labour के आप्शन पर Click करे और जिला, शहरी/ ग्रामीण, ब्लाक और पंचायत सेल्क्ट कर Search के आप्शन पर क्लिक करे।

Bihar Labour Card Kyc Kaise Karen : बिहार लेवर कार्ड केवाईसी कैसे करें?

अगर आपका बिहार लेवर कार्ड बना हुआ है और आप अपना kyc अभी तक नहीं करवाये है तो जरूर करवा लें क्योंकी नहीं तो आपका कार्ड बंद कर दिया जयेगा। आप EKYC ऑनलाइन या ऑफ़लाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इसके तहत, नीचे दिए गए विस्तार में जानकारी दी गई है कि कैसे E-KYC ऑनलाईन और ऑफ़लाइन दोनों के माध्यम से करवा सकते है।

  • ऑनलाईन परिक्रिया : आप ऑनलाइन के माध्यम से E-KYC प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी CSC सेंटर पे जाना होगा।
  • यहाँ आपको अपने साथ आधार कार्ड और लेबर कार्ड लेना होगा।
  • जिसके बाद आपका EKYC ऑपरेटर द्वारा आपके आधार कार्ड, लेबर कार्ड और फिंगर प्रिंट के माध्यम से किया जाएगा।

ऑफ़लाइन परिक्रिया : आपको ऑफ़लाइन के माध्यम से E-KYC करने के लिए अपने जिले के श्रम संसाधन विभाग के कार्यालय में जाना होगा।

  • वहां जाने के बाद, आपको लेबर कार्ड में E-KYC के लिए आवेदन करना होगा। जिसके बाद KYC आपके लेबर कार्ड में किया जाएगा।
IMPORTANT LINKS
Home PgaeClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Social Media Click Here

निष्कर्ष– इस आर्टीकल में मैंने आप सभी को बताया Bihar Labour Card Kyc Kaise Karen के बारे में जानकारी बताने की कोशिश किया हूँ। यह आर्टीकल आपको काफी पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे वेबसाइट @Theupdatepro.com पे लगातार विजिट करते रहें, आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Follow On

Over 1320,00+ Readers

Get fresh content from TheUpdatePro