Aadhar Card New Update 2024: दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Aadhar Card के नए अपडेट के बारे में, UIDAI की तरफ से एक नया अपडेट आया है, अभी तक जो हम लोग Aadhar Card डाउनलोड करते थे उसका इंटरफेस अलग था अब Aadhar Card में एक बहुत बड़ा बदलाव किया गया है अगर आपके पास भी पुराना वाला Aadhar Card है तो आप नए वाले Aadhar Card को डाउनलोड कर लेना हैं, क्योंकि जब भी कहीं आप Aadhar Card वेरिफिकेशन कराएंगे या फोटो कॉपी लगाएंगे तो इस नए वाले Aadhar Card का फोटो कॉपी लगाए।
तो क्या बदलाव हुए Aadhar Card में और नए वाले Aadhar Card कैसे डाउनलोड करेंगे उसके बारे में पूरी जानकारी यहां पर साझा करने वाला हूं।
Aadhar Card new update 2024: नए वाले Aadhar Card को कैसे डाउनलोड करना है उसकी पूरी स्टेप के साथ आपको बताने वाला हूं, आप पोस्ट को पूरा पढ़िए और पूरा पढ़ने के बाद आप आसानी से नए वाले आधार कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।

इस तरह की Aadhar Card New Update 2024 से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप @Theupdatepro.com पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं । नीचे Important Links सेक्शन में डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड किया गया है,जहां से आप Aadhar Card New Update 2024 से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Read Also: Birth Certificate Online Kaise Banaye : जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाईन कैसे बनाएं, देखे आवेदन परिक्रिया?
How to download new Aadhar card : न्यू आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र को ओपन करना है अगर आप क्रोम ब्राउज़र उपयोग करते हैं या कोई और ब्राउज़र उपयोग करते हैं तो पहले आप अपने ब्राउज़र को ओपन कर लीजिए।

- अब आपको ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में लिखना है uidai.gov.in और सर्च कर देना है, या लिंक पर क्लिक करना है आप UIDAI के Official Website पर पहुंच जाएंगे।

2. अब आपको My Aadhar के क्षेत्र में जाकर Download Aadhar पर क्लिक करना है।

3. अब आपके सामने एक नया क्षेत्र खुलकर आएगा अब आपको Download Aadhar पर क्लिक करना है।

4. अब आपको अपना Aadhar Number और CAPTCHA डालकर Send OTP पर क्लिक करना है।

5. अब आपके Register Mobile Number पर एक OTP आधार के द्वारा भेजा गया होगा आपको उस OTP को खाली जगह में भरना है और Verify & Download पर क्लिक करना है।

6. अब आपके सामने एक मैसेज दिखाई देगा congratulation your Aadhar Card has been successfully downloaded
अब आपका Aadhar Card एक PDF के रूप में Download हो चुका है। आप अपने ब्राउज़र के Download क्षेत्र में जाकर Aadhar Card के PDF को ओपन कर सकते हैं लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है कि वह Aadhar Card पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा वह ओपन नहीं होगा वहां पर आपको पासवर्ड मांगेगा।
आपको घबराने की जरूरत नहीं है। पोस्ट को पूरा पढ़िए पूरा पढ़ने पर आप समझ जाएंगे कि आपको पासवर्ड कैसे मिलेगा।
Aadhar Card New Update 2024 : दोस्तों आपको आपके Aadhar Card का पासवर्ड किस तरह से निकलना है चलिए पहले यह जान लेते हैं।
Read Also: Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye : अब आधार कार्ड से सेट करें अपना UPI पिन, जाने पूरी परिक्रिया?
जैसे की मान लीजिए आपका नाम RAHUL KUMAR है और आपका Date of Birth 31/01/ 2002 हैं। तो आपको करना है कि अपने नाम का आगे का चार अंक लेना है और डेट ऑफ बर्थ का एयर ( साल ) लेना है। जैसे की – RAHU2002 अब आपको समझ आ गया होंगे कि आपको अपना पासवर्ड कैसे बनाना है इसी तरह आप आपको आपका नाम का चार अंक बड़े अक्षर में और आपका डेट ऑफ बर्थ का एयर यानी कि साल का चार अंक आपको लेना है यही आपका पासवर्ड होगा। अब आपको जहां पर PDF ओपन करते वक्त Password मांगा जा रहा था वहां इसे फिल करना है और आपका Aadhar Card ओपन हो जाएगा। उम्मीद करता हूं कि आप Aadhar Card को डाउनलोड करना और ओपन करना सीख गए होंगे।
दोस्तों अब जान लेते हैं की Aadhar Card में क्या-क्या चेंज किया गया है क्या नई अपडेट ले गए हैं।
आधार कार्ड में क्या चेंज हुए हैं : What changes have happened in Aadhar card?

इसे आप अपने आधार कार्ड को ओपन करेंगे तो तो आपका आधार कार्ड ओपन हो जाएगा, अब आपको बताने वाले हैं कि इस आधार में क्या-क्या चेंज किए गए हैं पहले जो आधार कार्ड का ऊपर का हिस्सा (फ्रंट) था उसी में कुछ चेंज किए हैं सरकार ने फ्रंट में ही एक स्क्वायर बॉक्स बना दिया गया है और उसमें एक मैसेज लिखा हुआ है, जो किस इस प्रकार है।

Aadhar Card new update 2024: दोस्तों यहां स्पष्ट बताया गया है कि आधार कार्ड आपका पहचान का प्रमाण पत्र है। लोग इसको जन्मतिथि, नागरिकता के तौर पर इस्तेमाल करते है तो ऐसा नहीं है आप इसको जन्म तिथि या नागरिकता के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। यह केवल एक पहचान प्रमाण पत्र है यही सरकार द्वारा एक बदलाव किया गया है।
दोस्तों इस बदलाव का मुख्य कारण है कि लोग बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज थे कि इस आधार कार्ड को हम कहां-कहां पर उपयोग कर सकते हैं तो सरकार ने उसे स्पष्ट कर दिया है कि आप इस आधार को कहां-कहां उपयोग कर सकते हैं। सरकार द्वारा यही एक बदलाव किया गया क्योंकि पुराने आधार कार्ड में ऐसा कुछ मैसेज लिखकर नहीं आता था, अगर आपके पास पुराना आधार कार्ड है तो आप देखेंगे कि उसे पर ऐसा कोई मैसेज नहीं लिखा हुआ था।
उम्मीद करता हूं आप समझ गए होंगे कि सरकार द्वारा आधार कार्ड में क्या- क्या बदलाव किया गया है।
इस तरह की Aadhar Card New Update 2024 से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप @Theupdatepro.com पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं । नीचे Important Links सेक्शन में डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड किया गया है,जहां से आप Aadhar Card New Update 2024 से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमारी वेबसाइट पर और भी बहुत सारी जानकारी और बहुत सारे पोस्ट उपलब्ध हैं आप उनको पढ़ सकते हैं।
Important Link |
Aadhar Card Download | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Social Media Link | Click Here |
निष्कर्ष-
इस आर्टीकल में मैंने आप सभी को बताया Aadhar Card New Update 2024 इसके बारे में जानकारी बताने की कोशिश किया हूँ। यह आर्टीकल आपको काफी पसंद आया होगा पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे वेबसाइट@theupdatepro.com पे लगातार विजिट करते रहें, आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
FAQ’s – Aadhar Card New Update?
Aadhar Card New Update?
Aadhar Card के नए अपडेट के बारे में, UIDAI की तरफ से एक नया अपडेट आया है, अभी तक जो हम लोग Aadhar Card डाउनलोड करते थे उसका इंटरफेस अलग था अब Aadhar Card में एक बहुत बड़ा बदलाव किया गया है अगर आपके पास भी पुराना वाला Aadhar Card है तो आप नए वाले Aadhar Card को डाउनलोड कर लेना हैं, क्योंकि जब भी कहीं आप Aadhar Card वेरिफिकेशन कराएंगे या फोटो कॉपी लगाएंगे तो इस नए वाले Aadhar Card का फोटो कॉपी लगाए।
Aadhar Card Download Kaise Kare?
Aadhar Card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले uidai Official वेबसाइट पे जाना होगा, वहां डाउनलोड आधार के आप्शन पे क्लिक करना होगा! उसके बाद आधार नंबर और कैप्चा डालकर OTP लॉग इन करना होगा, लॉग इन होता ही डाउनलोड आधार पे क्लिक कर pdf डाउनलोड हो जयेगा!
Aadhar Card Main Name & Address Kaise Update Kare?
आधार कार्ड मैं नाम एवं पता अपडेट करने के लिए दो विकल्प है या तो आप ऑनलाइन अपडेट के लिए आवेदन दे सकते है या आप आधार सेंटर जाकर भी नाम एवं पता सुधार करवा सकते है अपने सुविधा के अनुसार विकल्प का चयन कर सकते है ये चीज अब ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों आप्शन से किया जाता है!